2013 IPL spot-fixing scandal work as a deterrent against corruption in Indian cricket. International Cricket Council ACU Steve Richardson said- We have 50 investigations that we are undertaking and majority have links to corruptors in India'.
साल 2013 में आईपीएल के दौरान हुई स्पॉट फिक्सिंग के बाद भारतीय क्रिकेट पर बड़ा दाग लगा था, हालांकि आईसीसी के एंटी करप्शन यूनिट ने यह कहकर बीसीसीआई की परेशानियां बढ़ा दी हैं कि वह फिलहाल जिन भ्रष्टाचार से युक्त मामलों की जांच कर रही है उसमें ज्यादातर के तार भारत से जुड़े हैं और भारत इसका अड्डा बनता जा रहा है. कहा जा रहा है कि आईपीएल के बाद अब सट्टेबाज घरेलू लीग को निशाना बना रहे हैं।
#ICC #BCCI #MatchFixing